दतिया में 11 लाख रू से अधिक का गांजा जब्त

दतिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1 कुंटल 35 किलो गांजे की खेती को भी कब्जे में लिया। ग्राम काली पहाड़ी में गांजे की हो रही थी खेती। थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के नेतृत्व की पुलिस टीम ने की कार्रवाई। जब्त किए गए गांजे की कीमत आंकी गई 11 लाख रूपए।

पुलिस अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ द्वारा जारी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त माफियाओं का सख्त कार्रवाई के निर्देश के पालन में ASP कमल मौर्य एवं एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन रविंद्र गुर्जर के नेतृत्व में एवं अनुभाग दतिया बडोनी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर खाती बाबा मंदिर के पास ग्राम काली पहाड़ी में हरे व सूखे मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगे होने व दो व्यक्ति द्वारा देखरेख की जाने संबंधी सूचना मिल रही थी।

ग्राम काली पहाड़ी सूचना के स्थान पर पहुंचकर फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम राजेश पुत्र चतुर सिंह सोलंकी उम्र 25 साल व प्रदुम सोलंकी पुत्र माखन सोलंकी उम्र 20 साल निवासी काली पहाड़ी होना बताया पुछताछ में बताया कि इन हरे सूखे मादक पदार्थ गांजे जैसे पौधे खड़े जिनके देखरेख हम दोनों के द्वारा की जा रही है। उपरोक्त आरोपी का यकृत धारा 8/ 20 एनडीपीसी एक्ट का पाए जाने से मौके पर उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से 1 कुंटल 35 किलो गांजा जब किया गांजे की कीमत 11 लाख रूपयों आंकी गई।

उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी सिविल लाइन रविंद्र सिंह गुर्जर उपनिरीक्षक थाना प्रभारी बडोनी रविंद्र शर्मा उप निरीक्षक थाना प्रभारी जिगना वेभव गुप्ता उप निरीक्षक थाना प्रभारी पंडोखर यादवेंद्र सिंह गुर्जर पुलिस थाना प्रभारी सोनागिर भूमिका दुबे उपनि सिविल लाईन सुरेश सिंह कुशवाहा आरक्षक अनुरोध पावन आरक्षक संजय सिंह आरक्षक शिवकुमार आरक्षक राजकुमार व साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

You May Also Like

More From Author