दतिया में चला मजिस्ट्रियल वाहन चैकिंग अभियान

दतिया। दतिया में स्कूली बच्चों एवं अन्य सवारियों की जान के साथ खिलबाड़ कर रहे ऑटो चालाकों के वाहनों के चैकिंग के दैरान लगभग दो वर्षों से बिना कागजात के ही चालक द्वारा वाहन चलाए जाने की बात सामने आई है। बता दें कि ऑटो में 20 से 25 बच्चों को बैठाया जाता है, वहीं ऐसे चालकों पर कार्रवाई करने के लिए दतिया में मजिस्ट्रियल चेकिंग अभियान चला।

बता दें कि चैकिंग के दौरान पाया गया कि वाहनों का ना ही बीमा था और ना ही सही फिटनेस, जबकि स्कूली बच्चों के के लिए सुरक्षा के इंतजाम भी कई ऑटो में नहीं पए गए, जबकि प्रदूषण मानकों के हिसाब से भी कमियां पाई गई। वहीं कमियां पाए जाने पर ऑटो चालको के खिलाफ 5 हजार से लेकर 15 हजार रूपयों तक चालान बनाकर चेतावनी भी दी गई।

You May Also Like

More From Author