दतिया में रहीं शाति, अयोध्या फैसले का सभी ने किया स्वागत

दतिया। अयोध्या मामले में लंबे इंतजार के बाद आए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर मध्यप्रदेश के दतिया में हाई अलर्ट रहा लेकिन वहीं दिन भर शांति का माहौल भी कायम रहा बता दें कि सुबह से ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में दतिया सड़क मार्गों पर जगह-जगह खड़े नजर आए। जिला कलेक्टर बी एस जामोद एवं पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे और आम जनता से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

इस मौके पर मध्य प्रदेश की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश की सीमाओं को भी अलग-अलग चेकिंग प्वाइंट लगाकर चेक किया गया तो वहीं ग्रामीण इलाकों में पुलिस की मोबाइल वाहन एवं अपराध नियंत्रण गस्त करता हुआ नजर आया। दतिया के प्रमुख सड़क मार्गों पर एसडीओपी, एसडीएम तहसीलदार सहित अपर कलेक्टर अलग अलग सुरक्षा में तैनात टुकड़ियों का नेतृत्व करते हुए नजर आए। हालांकि दतिया के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए शांति बनाए रखने में सहयोग किया।

अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दतिया विधायक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने सर्वोच्च न्यायालय के समस्त न्यायाधीश गणों का आभार माना डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने इस फैसले को देश की जीत बताया तो वही गंगा जमुनी तहजीब के रहते देश में परस्पर भाईचारा शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की भीअपील  की।

दतिया जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील आम जनता से की। पुलिस अधीक्षक ने अयोध्या मामले को लेकर आए फैसले के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात किए गए पुलिस बल की भी जानकारी दी।

You May Also Like

More From Author