धार में 9 माह में 600 नवजात की मौत, अधिकारी बोले चिंता का विषय नहीं

धार जिले मे पिछले 9 माह में 600 नवजात बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है जिनकी उम्र 0 से 5 वर्ष तक की है। वहीं यह गंभीर मामला प्रकार में आने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग मे हडकंप मचा हुआ है और स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के साथ मिलकर इस आंकड़े को कम करने की कोशिश में जुट गया है।

इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि धार जिले के की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी है और यह आंकड़ा काफी चैका देने वाला है, वहीं इस मामले को लेकर शासन के साथ ही मानव अधिकारी आयोग से बात की जाएगी। सीएमएचओ, डाॅ एस के सरल ने बताया कि धार जिले में काफी मेहनत कर आंकड़े को घटनाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि महिला बाल विकास विभाग की भी मदद् ली जा रही है, हालंाकि इसे चिंता का विषय नहीं बताया।

You May Also Like

More From Author