पीथमपुर की इप्का कम्पनी छोड़ रही दूषित पानी? प्लांट हेड बोले आरोप बेबुनियाद

पीथमपुर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर में प्लास्टिक कंपनी से लेकर, कपड़ा, तेल लोहा और वाहन बनाने के साथ ही कई दवाई बनाने वाली नामी कम्पनियों के प्लांट हैं लेकिन हर वर्ष बारिश शुरु होते ही कारखानो से गंदे पानी के निकलने का मसले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। सेक्टर 3 की एक कैप्सूल बनाने वाली कम्पनी इप्का द्वारा केमिकल युक्त पानी छोड़ने का आरोप लगा है जिस मामले में प्रशासन से शिकायत भी की गई है।

  • इप्का के खिलाफ किसान ने की शिकायत
  • बाउंड्री वाॅल के जरिए छोड़ा जा रहा पानीः किसान
  • किसानों की फसल भी हुई प्रभावितः शिकायकर्ता
  • दूषित पानी छोड़ने का आरोप बेबुनियादः प्लांट हेड

शिकायकर्ता किसान बलराम रघुवंशी ने बताया कि बिना ट्रीटमेंट के केमिकल युक्त पानी को बाउंड्री के जरिए खेतों में छोड़ा जा रहा है जो पानी सीधा नदी में मिल रहा है। बताया गया कि पानी के कारण फसल भी प्रभावित हुई है जिसे चलते प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई।

वहीं मामले में इप्का प्लांट हेड, अरविंदम सेन ने आरोपी को बेबुनियाद बताया। जानकारी दी गई कि केमिकल युक्त पानी नहीं छोड़ा जाता है जबकि बाउंड्री से छोड़ा जा रहा पानी बारिश का पानी बताया गया।

You May Also Like

More From Author