दसई में स्कूल बाउंड्री वाॅल का गुणवत्ताहीन निर्माण?

धार। जिले के सरदारपुर में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की मिली शिकायत। क्षेत्र की अलग अलग पंचायतों में जिला तथा जनपद स्तर पर स्वीकृति के बाद हो रहे निर्माण। दसई गल्र्स स्कूल की बाउंड्री वाॅल का गुणवत्ताहीन निर्माण होने का लगाया जा रहा आरोप। जनपद पंचायत सरदारपुर की कई पंचायतों में जिला तथा जनपद स्तर पर स्वीकृति होकर हाई स्कूल तथा हाई सेकेंडरी विद्यालयों की बाउंड्री वाल बनाई जा रही है, जिसमें ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते हुए घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग में ला रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी देसाई की निर्माणाधीन बाउंड्री वाल का है जिसमें ठेकेदार ने घटिया सीमेंट था ईटों के साथ बाउंड्री का निर्माण कर डाला है जिस पर लोग अब आपत्ति लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस बाउंड्री वाल में ठेकेदार के द्वारा जिस क्वालिटी की सीमेंट ईंटो का उपयोग किया जा रहा वे बिल्कुल निम्न गुणवत्ता की है तथा ठेकेदार ने ईंटो की जुडाई में भी गुणवत्ता का ध्यान नही रखा है।

You May Also Like

More From Author