करोड़ों का चूना लगाकर रफूचक्कर हुआ अनाज व्यापारी

धार। जिले के दसई मंडी का एक अनाज व्यापारी राजेश जैन, किसानों की उपज खरीदने के बाद कहीं फरार हो गया है जिसके कारण अब किसान चिंतितहै। बता दें  कि कुल किसानों की लाखों करोड़ों रूपयों की उपज व्यापारी द्वारा खरीदी गई थी लेकिन अब व्यापारी का ही कुछ अता पता नहीं है।

किसान अजय पाटीदार ने मीडिया को बताया कि पूजा टेडर्स नाम से राजेश जैन व्यापार करता था जिसके द्वारा कई किसानों की उपज खरीदी गई थी लेकिन अब व्यापारी कहीं बिना बताए फरार हो गया है। बताया गया कि किसानों ने आगामी मौसम को देखते हुए अपनी उपज को बेचा था जिससे की खेती किसानी में पैसा लगाया जा सके जबकि बैंक का भी पैसा लौटाना है, लेकिन अब व्यापारी का कुछ अता पता ही नहीं हैं। जानकारी दी गई कि कुल अनुमान लगाया जाए तो लाखों करोड़ों रूपयों की धोखाधड़ी हुई है।

इस मामले में सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने बताया कि किसानों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि जिन किसानों के साथ धोखाधड़ी हुई है उनकी सूची प्राप्त कर जांच पड़ताल की जाएगी।

You May Also Like

More From Author