विदिशा के आर्यन खरबंदा ने हासिल की AIR 337 रैंक

विदिशा। NEET UG 2019 में विदिशा के आर्यन खरबंदा ने AIR 337 रैंक तथा जनरल केटेगिरी में 267 रैंक हासिल की है। बता दें कि विदिशा के आर्यन खरबंदा ने All Over 99.97 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। खास बात यह भी है कि आर्यन खरबंदा के बड़े भाई आयु खरबंदा भी IITian है।

कैमरा 24 से रूबरू हुए आर्यन ने इस अचीवमेंट का सारा क्रेडिट अपने माता पिता और भाई को दिया है। आर्यन ने बताया कि उनके भाई आयु खरबंदा भी IITian है जिन्हे आर्यन ने अपना रोल माॅउल बनाकर अपनी पढ़ाई में सपोर्ट लिया। आर्यन खरबंदा ने सभी स्टूडेंट्स को भी मैसेज दिया है कि वे अपना टारगेट सेट करें और किसी ना किसी को रोल माॅडल बनाकर पढ़ाई में आगे बढ़ें तो सक्सेस मिलना पक्का है।

आर्यन खरबंदा की मां ने बताया कि आर्यन ने खेलने और पढने दोनों में समय दिया है। बताया कि आर्यन का मन पढ़ाई में था जिसे उनहोने सपोर्ट किया और कोटा में कोचिंग ज्वाइन कराई। बता दें कि आर्यन खरबंदा की मां ने हमेशा पॉजिटिविटी कायम रखी जिसके कारण आर्यन ने गोल अचीव करने में कड़ा परिश्रम किया।

हालंाकि आर्यन खरबंदा और आयु खरबंदा के पिता ने भी अपने आप को गौरवांवित महसूस कर उनके परिवार को धन्यवाद दिया तथा दोनों बेटो की अचीवमेंट को सबसे उपलब्धता बताया।

You May Also Like

More From Author