जांच के नाम पर लिए पैसे, सिरोंज लैब टेक्नीशियन से मांगा जवाब

सिरोंज। विदिशा जिले के सिरोंज चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन पीसी नरवरिया द्वारा जांच के नाम पर रिश्वत लिए जाने के मामले में विदिशा सीएमएचओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस जारी किया गया है। शिकायतकर्ता, बंटी शर्मा ने बताया कि लैब टेक्नीशियन पीसी नरवरिया द्वारा जांच के नाम पर पैसे लिए गए थे, वहीं पैसे लिए जाने का कारण पूछा गया तो बताया गया कि अस्पताल में सामान नहीं है और यह सामान घर से लाया जाता है।

  • लैब टेक्नीशियन ने जांच के नाम पर मांगे 200 रूपए
  • विदिशा सीएमएचओ ने नोटिस जारी किया
  • पैसे लेने की पूर्व बीएमओ प्रमोद दीवान ने की पुष्टि
  • लैब टेक्नीशियन से तीन दिन के अंदर मांगा जवाब

बता दें कि मामला फरवरी माह का है जब ओपीडी समय के दौरान कुछ मरीजों द्वारा खून की जांच के नाम पर 200 रूपए मांगे जाने की शिकायत खंड चिकित्सा अधिकारी को मिली थी, जिस दौरान अधिकारी ने एक व्यकित के 200 रूपए वापस भी कराए थे।

पूर्व बीएमओ डाॅ प्रमोद दीवान ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर लैब टैनिशियन से 200 रूपए वापस दिलाए गए थे जबकि टैक्नीशियन द्वारा पैसे लिए जाने की पुष्टि की गई।

हालांकि विदिशा सीएमएचमओ द्वारा पत्र जारी करते हुए लैब टैक्नीशियन पीसी नरवरिया से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है।

You May Also Like

More From Author