घरों में विराजे श्रीगणेश, कोरोना के कारण उत्साह फीका

उमरिया। मंगलकर्ता विघ्नहर्ता श्रीगणेश की स्थापना गणेश चतुर्थी पर घरों में की जा रही है। गणपति जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बीते दिनों से ही स्थानीय मूर्तिकारों ने मूर्ति बनाना आरंभ कर दिया था। कोरोना काल के दौरान जारी गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष मूर्तिकारों ने गणपति जी की छोटी मूर्तिया सर्वाधिक बनाई जो भव्य आकर्षक रूप में तैयार भी की गई।

  • सार्वजनिक रूप से मूर्तियां स्थापित नहीं होंगी
  • कोरोना के कारण श्रद्धालुओं का उत्साह फीका
  • अधिकतर छोटी मूर्तियां ही की गईं है तैयार
  • मूर्तियों की संख्या में भी आई गिरावटः मूर्तिकार

मूर्तिकारों ने बताया कि शासन के निर्देषानुसार छोटी मूर्ति ही तैयार की है जिनहे लेने लोग आ रहे है। गौरतलब है कि इस बार कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक रूप से मूर्तियां स्थापित नही होंगी जिससे मूर्तिकारों ने कम संख्या में मूर्ति तैयार की है।

बहरहाल गणपति जी की स्थापना को लेकर क्षेत्र में उत्साह काफी फीका ही नजर आ रहा है उसका मुख्य कारण यह है कि क्षेत्र में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष सार्वजनिक रूप से मूर्ति स्थापित न होंगे।

You May Also Like

More From Author