किसान क्रेडिट कार्ड लोन अपडेट, अंतिम तारीख नज़दीक

न्यूज़ डेस्क: अगर आप किसान हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की है। दरअसल किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों द्वारा ली गई राशि को ब्याज समेत लौटाने के लिए अब महज 31 मार्च तक का समय बचा है और ऐसा नहीं करने पर किसानों को 4 की जगह 7 फीसद ब्याज भरना पड़ेगा। वहीं किसी भी कारण से यदि ब्याज सहित राशि का भगुतान समय पर नहीं किया जाता है तो अगली बार लोन लेने में भी किसानों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन अपडेट
  • ब्यास सहित लोन भुगतान की अंतिम दिनांक करीब
  • भुगतान नहीं करने पर भरना होगा 7 फीसद ब्याज

बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत यदि किसान 3 लाख रूपए तक का लोन लेते हैं, तो उन्हें 7 फीसदी ब्याज भरना पड़ता है लेकिन किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2 फीसदी की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इतना ही नहीं, अगर किसान केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों का अनुपालन करते हुए तय समय पर लोन अदा कर देते हैं, तो इसके एवज में उन्हें 3 फीसद के अतरिक्त ब्याज की छूट प्रदान की जाती है, ऐसे में किसानों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होता है। लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई किसान नियमों का उल्लंघन करते है तो आगे चलकर लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

You May Also Like

More From Author