बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह का निधन, राजनेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की

बुरहानपुर। बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि लम्बी बीमारी के चलते उपचार के दौरान दिल्ली के मेदांता हाॅस्पिटल में सांसद चौहान ने अंतिम सांस ली। वहीं निधन के बाद बीजेपी सहित उनसे जुड़े लोगों में शोक की लहर है।

  • दिल्ली से खंडवा लाया जाएगा पार्थिव शरीर
  • गृह ग्राम शाहपुर में होगा अंतिम संस्कार

शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा –

खंडवा से लोकसभा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन से दुःखी हूं। वह संसदीय कार्यवाही में अपने योगदान एवं मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के प्रयास के लिए याद रहेंगे। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति…

बता दें कि नंदकुमार सिंह चौहान, खंडवा लोकसभा क्षेत्र से 6 बार सांसद रह चुके हैं जबकि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक के रूप में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संवदेना व्यक्त करते हुए लिखा कि – 

लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए। नंदू भैया के रूप में बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया। मैं व्यथित हूं। नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नंदू भैया ने अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दिया। नंदू भैया की पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचेगी। कल हम सब उन्हें विदाई देंगे। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

बता दें कि दोपहर 2 बजे तक पार्थिव शरीर को दिल्ली से खंडवा लाया जाएगा जहां अंतिम दर्शन के पश्चात सड़क मार्ग से ग्रह ग्राम शाहपुर पहुंचाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author