धार जिले में बरमंडल में नकली खाद जब्त

धार – जिले के बरमंडल सहित आसपास के क्षेत्रों में नकली खाद (Fake Fertilizer) धड़ल्ले से बिकने का मामला सामने आया है। बता दें कि धार जिले के ग्रामीण इलाकों में DAP खाद की थैली में अन्य ब्रांड का नकली खाद भरकर बेचा जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है जिसका असर किसानों की फसल पर पड़ने से आमदनी कमजोर हो रही है। किसान जीवन पाटीदर व लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि जब उन्होने खाद बेचने वाले रोहित नामक व्यक्ति से जब बिल मांगा गया तो विक्रेता ने बिल नहीं दिया जिसकी शंका के बाद ग्रामीण ने कृषि विभाग में इस बात की सूचना दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

ग्रामीण ने बताया कि जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर खाद की बोरियों को जब्त कर पंचनामा बनाया। जानकारी दी गई कि जांच में 18 बोरी नकली खाद जब्त की गई है तथा आरोपी रोहित मारू के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण राजोद थाने में दर्ज कराया गया है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author