पति-पुत्र की मौत, बमुश्किल गुजारा कर रहीं मंजू बाई

नागदा। उज्जैन जिले के नागदा में एक महिला, दो वक्त की रोटी के लिए फूल माला बेचकर अपना गुजारा करने को मजबूर हैं। महिला मंजू बाई ने बताया कि उनके पति तथा बेटे की मौत हो चुकी है जिसके कारण गुजारा करने के लिए अब वह स्वयं फूल माला बेच कर पैसे कमती हैं। नागदा के गोवर्मेट कॉलोनी की रहने वाली मंजू बाई की इन दिनों बड़ी ही दयनीय स्थिति हैं, क्योंकि पति और बेटे की मौत होने के बाद अब मंजू बाई अपने पोते के लिए पैसे कमाकर उसका जीवन सुधारने में लगी हुईं है।

वैसे तो नगर पालिका की ओर से मंजू बाई को पेंशन मिलती है लेकिन पेंशन के 500 रूपयों से घर चलानामुश्किल हो गया तो मोहन फाउंडेसन द्वारा महिला की मदद  करते हुए फूल माला बेचने का व्यापार शुरू किया जो कि शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक फूलमाला बेचती हैं।

महिला ने बताया कि जिस जगह रोड पर बैठकर वह व्यापार करती हैं वहां बारिश के समय काफी गंदगी होती है जबकि कई बार लोगों द्वारा उन्हे वहां से हटने के लिए भी कहा जाता है जिसके कारण उन्हे काफी परेशानी होती है। हालांकि महिला ने जिला प्रशासन से मदद् की गुहार लगाई है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author