किसान बोला जब से आई कांग्रेस सरकार, तब से खाद का संकट

धार। सीएम कमलनाथ द्वारा चुनाव के पहले किए गए वादों को पूरा करने में फेल होने का आरोप लगाते हुए धार जिले में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल धार जिले में किसानों के लिए यूरिया का संकट देखने को मिल रहा है जहां सरकार द्वारा पर्याप्त खाद होने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर किसान अपनी फसल के लिए यूरिया पाने को भटक रहे हैं।

किसान हुक्मीचंद पाटीदार ने बताया कि 20 बीघा जमीन है लेकिन एक बोरी भी नहीं मिली है, जबकि लाईन लम्बी लगी है। सिंचाई छोड़कर खाद लेने आए हैं कांग्रेस सरकार जबसे बैठी है तब से खाद के लिए किसान परेशान है।

दूसरी ओर सहायक प्रबंधक, विष्णु पाटीदार ने बताया कि ट्रकों में गेहूं लदा होने केकारण का परिवहन  नहीं हो पा रहा है हालांकि जल्द ही खाद की व्यवस्था करने की बात कहते हुए प्रबंधक ने एक डायरी पर तीन बोरी खाद देने की जनाकारी दी।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author