दसाई में धूमधाम से विदा हुए श्रीगणेश, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

दसाई। धार जिले के दसाई में गणेश उत्सव के तहत अंतिम दिन सुबह से लेकर देर रात्रि तक प्रतिमा विसर्जन का दौर जारी रहा। श्रद्धालुओं ने धूमधाम से श्रीगणेश को विदा कर प्रतिमाओं को विसर्जित किया। अनंत चतुर्थी के अवसर पर झांकियों की शोभायात्रा मुख्य मार्ग से निकाली गई।

इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर द्वारा श्री राधा कृष्ण की झांकी, वीर तेजाजी गणेश उत्सव समिति द्वारा इसरो चन्द्रयान 2 पर झांकी, लालबाई फूलबाई माता मंदिर गणेश उत्सव समिति राधा कृष्ण नृत्य करते हुए झांकी, मां अंबिका माता मंदिर गणेश उत्सव समिति द्वारा नगर में जोगी आया पर आधारित झांकी, तोरण दरवाजा गणेश उत्सव समिति द्वारा देश भक्ति पर आधारित झांकी, चंदन बाऊड़ी समिति द्वारा खाटू श्याम की झांकी तथा खोखा माता मंदिर गणेश उत्सव समिति भोलेनाथ पर आधारित झांकी, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी।

यात्रा में अखाड़े के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिनका पाटीदार समाज पंच समिति, ग्राम पंचायत दसाई तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author