धार जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

धार। धार जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है जबकि ग्रामीण इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर लोंगों की परेशानियां भी बढ़ा गई हैं।

जिले के धार, बदनावर, सरदारपुर, राजगढ़, कुक्षी, डही, धरमपुरी, धामनोद, मांडू सहित कई इलाकों में बारिश होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। निचले इलाकों की कई कालोनियों में पानी भर गया है जिससे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पलायन करना पड़ा।

हालांकि स्थिति की स्थिरता तथा लोगों की सहायता के लिए प्रशासनिक अमला भी कमर कसा हुआ है तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रहवासियों को हर संभव मदद् देने का प्रयास किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author