पीथमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिलते ड्यूटी डाॅक्टर

  • पीथमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिलते ड्यूटी डाॅक्टर
  • रात्रि 12 बजे स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे थे भाजपा कार्यकर्ता
  • चौकीदार बोला ड्यूटी डाॅक्टर गये हैं इंदौर: सांसद प्रतिनिधि
  • 7 पदों में से सिर्फ 4 डाॅक्टर ही नियुक्त किये गये हैं: डीजीओ
  • डाॅक्टरों की कमी के कारण बन रही यह स्थिति: डीजीओ

पीथमपुर के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत को लेकर क्षेत्रीय लोग डाॅक्टर से मिलने पहुंचे। सांसद प्रतिनिधि, अम्रत जैन के मुताबिक बीति रात्रि लगभग 12 बजे जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर देखा तो वहां कोई डाॅक्टर मौजूद नहीं मिले। वहीं चौकीदार ने बताया कि डाॅक्टर इंदौर गये हुये हैं। अव्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग को लेकर लोग चिकित्सक से मिलने पहुंचे लेकर आरोप है कि जिम्मेदार बात सुनने तैयार नहीं।

इस संबंध में ड्यूटी डॉक्टर, डॉ सुषमा बोरीवाल ने बताया कि रात्रि के समय डाॅक्टर राहुल की ड्रूूटी लगी थी जिनकी तबियत खराब होने के कारण वह मौके से चले गये थे। बताया गया कि 7 पद स्वीकृत हैं लेकिन सिर्फ 4 डाॅक्टर ही अस्पताल में रहते हैं और बीच बीच में शासकीय कार्य या फिर दूसरी जगह ड्यूटी लगने के कारण मौके पर डाॅक्टर मौजूद नहीं रह पाते हैं।

You May Also Like

More From Author