इंदौर दाहोद रेल प्रोजेक्ट होल्ड पर, पीथमपुर में सुरंग का काम रूका

पीथमपुर। केंद्र सरकार के आदेश के बाद अब 200 किलोमीटर का इंदौर दाहोद रेल प्रोजेक्ट के कार्य को रोक दिया गया है, जिसके कारण अब धार जिले के पीथमपुर के बीच से बन रही 3 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग का कार्य भी बीच में रोक दिया गया है।

बता दें कि वर्ष 2007 में केंद्र सरकार द्वारा रेलवे प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की गई थी और पिछले चार वर्षो से इस रेल प्रोजेक्ट का काम चल रह था जिसे केंद्र से आदेश आने के बाद होल्ड पर रखा गया है। वहीं काम रूकने से अब लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

  • बीते 4 वर्षों से चल रहा है काम
  • पीथमपुर की अंडरग्राउंड सुरंग का काम बीच में रूका
  • इंदौर से टिहगाँव तक रेल मार्ग हो चुका है शरू
  • सुरंग का कार्य रुकने से पानी भराया

वहीं पीथमपुर के पास सुरंग का कार्य रुकने से जहां अभी 10 फिट से ज्यादा पानी भरा चुका है तो वहीं अब सुरंग के धसने का अंदेशा भी है। हालांकि समाजसेवियों ने काम रूकने से जहां बड़ी संख्या में श्रमिकों के बेरोजगार होने की बात कही तो वहीं आधी सुरंग बनने के दुष्परिणाम भी गिनाए।

You May Also Like

More From Author