दसई ढाबा संचालाकों को कर्मचारियों की जानकारी नहीं, आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

दसई। धार जिले के दसई पुलिस चौकी गुरुवार को शांति समिति की बैठकआयोजित की गई  जिसमें चौकी प्रभारी आकाश सिंह ने ग्रामीण लोगों व पत्रकार से भेंट कर नगर में शांति बनाए रखने में सहयोग एवं किसी भी प्रकार की संदिग्द्ध जानकारी पुलिस को देने की अपील की। चौकी प्रभारी आकाश सिंह ने बताया कि कस्बे की समस्या को जानना का इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था जबकि दूसरी ओर ग्राम के असपास संचिलत हो रहे लगभगपांच ढाबों के संबंध में चर्चा की गई। बताया गया कि यह ढाबे बिना परमिशन के  संचालित हो रहे है जिनपर काम कर रहे कर्मचारियों का संचालक को नाम तक नहीं पता है, जिससे वारदात की अशंका बढ़ जाती है। हालांकि ढाबा संचालकों को परमिशन लेकर ढाबा चलाने तथा कर्मचारियों की पूरी जानकारी चौकी में देने कीबात कही गई।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author