धार सांसद छतर सिंह और बीजेपी नेत्री रंजना बघेल में जुबानी जंग

धार। जिले के मनावर में बीजेपी के दो बड़े नेताओं में मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जुबानी जंद देखने को मिली है। दरअसल धार से बीजेपी सांसद छत्तरसिंह दरबार ने पार्टी की ही पूर्व मंत्री रंजना बघेल पर एक अन्य महिला नेता को अपमानित करने की बात पर अपना बयान दिया।

  • मंडल अध्यक्ष ने सांसद से की थी शिकायत
  • पूर्व मंत्री द्वारा अपमानित करने की शिकायत की
  • मंदिर के खिलाफ बोलने का भी आरोप लगाया
  • पूर्व मंत्री को ऐसा बोलना शोभा नहीं देताः सांसद
  • पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने आरोप झूठे बताए
  • मीडिया के सामने सांसद का बयान देना गलतः पूर्व मंत्री

धार सांसद छतर सिंह दरबार बोले की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष की सूचना पर मंदिर आए जिन्होने बताया कि पार्टी नेत्री रंजना बघेल भी मंदिर पहुंची थी, लेकिन रंजना बघेल पर महिला मोर्चा अध्यक्ष द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए सांसद से शिकायत की गई जिस मामले में सांसद ने निंदा की।

वहीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने बताया कि मंदिर पर छत निर्माण के लिए 50 हजार रूपयों की राशि दी गई थी, वहीं शंकर मंदिर की स्थापना को लेकर सुबह 10 बजे वह पहुंची और 11 बजे सांसद के आने की सूचना मिली। वहीं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष को अपमानित करने और मंदिर के खिलाफ बोलने के सवाल पर रंजना बघेल ने साफ इंकार करते हुए सांसद द्वारा मीडिया को दिए गए बयान को गलत बताया।

You May Also Like

More From Author