पुलिया निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे पाना वासी

धार। शहीद रविन्द्र सिंह राठौर के ग्राम पाना में ग्रामीणो को पुलिया निर्माण के लिए धरना देने पड़ रहा है। बता दें कि धार जिले के ग्राम पाना के ग्रामीण विगत कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिया निर्माण के लिये धरने देने की चेतावनी दे रहे थे लेकिन प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन शुरू किया। धरना स्थल पर हल्का पटवारी तथा दसाई चैकी पुलिस के अलावा कोई अधिकारी, ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने अब जल सत्याग्रह व भुख हडताल की योजना बनाई है।

ग्राम पाना के ग्रामीणो को धरने पर बैठने की वजह गांव से लगे हुए तालाब के नाले पर पुलिया है, लगभग 10 वर्ष पूर्व तालाब बनाया गया था लेकिन ग्रामीणों ने जुगाड़का रास्ता बनाकर पुलिया को पार करना शुरू किया लेकिन दुर्घटनाओं की  आशंका के चलते अब ग्रामीण पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार से प्रारंभ हुए धरने में शनिवार व रविवार तक सामान्य बैठक वाला धरना आंदोलन रहेगा लेकिन सुनवाई नही होने पर पुलिया निर्माण व दुर्घटना स्थल पर ही सोमवार से जल सत्याग्रह किया जाऐगा। इसके बाद भी
प्रषासन की उदासिनता दुर नही होती है तो भुख हड़ताल कि जाऐगी।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author