धार के पाटीदार हाॅस्पिटल की अनूठी पहल, कन्या के जन्म पर डिलेवरी चार्ज नहीं

धार। नवरात्री प्रारंभ होने के बाद धार जिले के पाटीदार हॉस्पिटल (Patidar Hospital) ने एक अनूठी पहल करते हुए, प्रसुता द्वारा यदि बच्ची को जन्म देने पर परिजनों से खर्च नहीं लेनेका फैसला लिया गया है। बता दें कि हास्पिटल प्रबंधन ने माॅं की  आराधना करने का एक नई पहल की है, जिसके तहत नौ दिनों के अंतराल में हाॅस्पिटल में जो भीकन्या जन्म लेने पर परिजनों से डिलेवरी का खर्च नहीं लिया जाए गा। संचालकों एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने इस अवसर पर मां एवं बेटी का पुष्पहारों से सम्मान भी किया।

वैसे तो इस हाॅस्पिटल में कई बच्चे पैदा होते है लेकिन धरमपुरी की रेना पति देवीलाल की यह बेटी इसलिए खास है कि नवरात्री में जन्म लिया और संचालक इस बेटी को नवरात्रि में मां के आगमन से कम नहीं समझते। रैना भी खुश है और नवरात्री में जन्म लेने के लिए नन्ही बच्ची का नाम दुर्गा रखा और रैना हाॅस्पिटल की पुनित भावना पर खुश नजर आए।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author