पीथपमुर की कम्पनी ने बनाई सैनिटाइजेशन मशीन

पीथमपुर। धार जिले की ओद्योगिक नगरी फ्लेक्सी टफ इंटरनेशनल ने श्रमिकों व स्टाफ के लिए सैनिटाइजेशन मशीन स्थापित की है, जिसके बाद अब नगरपालिका के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी इस मशीन को लगाया जाएगा। कंपनी में आने वाले सभी कर्मचारी इस मशीन से होकर गुजरते हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। इस सेनेटाजेशन मशीन को बनाने की प्रेरणा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनोज द्विवेदी को डीआरडीओ से मिली जिसे सीमित संसाधनों में ही कंपनी के ही कर्मचारियों द्वारा ही तैयार की गई है।

इस मशीन से कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद में इस बक्से नुमा सैनिटाइजेशन मशीन से गुजरते हैं और सेनेटराइज होकर निकलते हैं। इसी तरह कंपनी से कार्य कर वापस जाते समय भी इस सेनेटराइजेशन मशीन से होकर ही निकलते हैं।

You May Also Like

More From Author