पीथमपुर में हड़ताल पर बैठे ट्रासपोर्ट यूनियन कार्यकर्ता

  • पीथमपुर में हड़ताल पर बैठे ट्रासपोर्ट यूनियन कार्यकर्ता
  • डीजल को जीएसटी दायरे में लाने की मांग
  • ई-वे बिल हटाने या कम करने की मांग
  • टोल प्लाजा का मॉड बदलने की मांग

धार जिले के पीथमपुर में ट्रक चालकों द्वारा बुलाई हड़ताल का असर धीरे धीरे दिखने लगा है। जहाँ रोज हजारों ट्रक पीथमपुर क्षेत्र से माल लेकर बाहर जाते थे लेकन अब हड़ताल के कारण आवागमन काफी प्रभावित हुआ है। पिथमपुर ट्रासपोर्ट यूनियन सदस्य, योगश असोलिया के मुताबिक ट्रासपोर्ट यूनियन के कार्यकर्ता ईवे बिल हटाने या कम करने, टोल प्लाजा का मॉड बदलने तथा डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मुख्य मांगों को लेकर विगत 20 जुलाई से हड़ताल कर रहे हैं।


pithampur transport union truck drivers on strike

You May Also Like

More From Author