दसई की निजी मेडिकल में हो रहा उपचार, लाॅकडाउन नियम का उल्लंघन

धार। धार जिले के ग्रामीण क्षेत्र लाॅकडाउन के बाद भी प्राइवेट डाक्टर अपने दुकान चला रहे हैं। कोरोना के बचाव से जहां सभी निजी संस्थाएं बंद है तो वहीं धार जिले में प्राइवेट क्लीनिक चल रहीं हैं। मामला धार जिले क दसई का है जहां एक प्राइवेट मेडिकल पर लोगों का उपचार होने की जानकारी मिली है।

इस मामले में सरदारपुर सीबीएमओ शिला मुजाल्दे ने बताया कि सभी प्राइवेट हाॅस्पिटल बंद कराए गए हैं, जबकि लापरवाही बरतने वाले निजी डाॅक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, जबकि दसई में संचालित प्राइवेट मेडिकोज को बंद कराने का आश्वासन दिया गया।

सीबीएमओ शिला मुजाल्दे बोलीं कि – आयुष विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कोई भी प्राइवेट डॉक्टर यदि ओपीडी करता है डॉक्टर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी हालांकि दसई में संचालित मेडिको स्कोर बंद कराने के लिए दसवीं के डॉक्टर मीणा को आदेश जारी करने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author