निवेशकों की राशि वापस लौटाने में असमर्थ राजेंद्र सुरि बैंक

दसई। धार जिले के दसई में राजेंद्र सुरि साख सहकारी मर्यादित प्राइवेट बैंक संचालित की जा रही है। जहां अब शाखा अपने निवेशकों की जमा राशि को लौटाने में असमर्थन साबित हो रही है जबकि दूसरी ओर बैंक के चक्कर लगाकर खाता धारक भी परेशान हो चुके हैं।

दरअसल नोट बंदी के बाद से ही राजेंद्र सुरि बैंक की सभी शाखाओं में ग्रहण सा लग गया और आज समय ऐसा आ गया कि बैंक, निवेशकों की राशि को वापस लौटाने में असमर्थ साबित हो रही है जिसके कारण अब निवेशकों के बीच भी आक्रोश व्याप्त है।

बता दें कि कुछ खाता धारकों ने जिला कलेक्टर से बैंक की शिकायत की तो अधिकारी द्वारा बैंक को धारक की 50 प्रतिशत राशि घर-घर जाकर लौटाने को निर्देशित किया था लेकिन बैंक द्वारा सभी को एक समय में संतुष्ट नहीं कर सकने की बात कही जा रही है।

बैंक की व्यवस्था से परेशान होकर अब निवेशकों आए दिन अपनी राशि वापस पाने के लिए बैंक प्रबंधक के चक्कर काट रहे हैं। अब देखना होगा कि निवेशकों को उनकी राशि का भुगतान बैंक कब तक कर सकेगी।

You May Also Like

More From Author