क्या सही हो रही कोरोना की जांच ? लेब टेक्निशियन ने किया खुलासा

धार। कोरोना महामारी से जहां पूरा विश्व परेशान है तो वहीं मध्य प्रदेश के धार में बिना सेम्पल लिए ही 15 लोगों को कोरोना पाॅजिटिव बताने का गंभीर मामला सामने आया है, बता दें कि लोगों द्वारा कोरोना की गलत रिपोर्ट आने के आरोप पर जिले के एक लैब टेक्निशियन ने जब रेंडिम सेम्पल यानी बिना जांच के सेम्पल भेजे तो उनकी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आने के बाद अब जांच करने वाले जिम्मेदारों पर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

  • 20 सेम्पल लिए थे रेन्डमः टेक्निशियन
  • खाली सेम्पल भेजे जाने पर भी आई पाॅजिटिव रिपोर्ट
  • निसरपुर ब्लाक के टाना गांव से भेजी थी रिपोर्ट
  • सेम्पलों की नहीं हो रही सही जांचः टेक्निशियन

दरअसल मामला धार जिले के निसरपुर ब्लाक का है जहां टाना गांव में 4 लोगों के सेम्पल लिए गए जबकि अन्य 15 लोगों के केवल नाम लिखकर खाली सेम्पल भेजे गए जिसके बाद सभी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया। वहीं जिला कलेक्ट ने दो संविदा कर्मियों की लापरवाही बताते हुए दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है।

You May Also Like

More From Author