धार जिले के दसई हनुमान मंदिर में 10 मई से होंगे धार्मिक आयोजन

धार। जिले के दसई के दक्षिण-पश्चिम भाग में अति प्राचीन बावड़ी गंगाजलिया बनी हुई है जहां सामने की और लगभग 13 फीट ऊंची दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। वहीं नवनिर्मित मंदिर में प्रांण प्रतिष्ठा के साथ ही धार्मिक आयोजन आगामी 10 मई से 20 मई तक होगा जिसके तहत शिवशक्ति महायज्ञ, संतों के प्रवचन, व्याख्यान माला सहित 24 स्तरीय आयोजन होंगे। राष्ट्रीय संत मुरारी बापू, अवधेशानंद महाराज, कमल किशोर नागर, परमानंद महाराज, साध्वी ऋतंभरा सहित कई संत इस आयोजन में शामिल होंगे।

You May Also Like

More From Author