धार के सरदारपुर में बना तालाब हो रहा लीकेज

धार। जिले के सरदारपुर आरईएस विभाग द्वारा हनुमंतया काग में बनवाए गए दो तालाब में अब लीकेज की समस्या होने के बाद पानी रिसाव हो रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं अब तालाब निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार होने का भी आरोप लगाया जा रहा है जबकि ग्रामीण ने निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन की भी मदद लिए जाने का आरोप ठेकेदार पर लगाया।

  • सरदारपुर आरईएस विभाग द्वारा बनावाए गए हैं तालाब
  • निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन चलीः ग्रामीण
  • मजदूरी का पूरा भुगतान नहीं किया गयाः टैक्टर चालक
  • शिकायत मिली, जांच कराई जाएगीः एसडीओ

निर्माण कार्य के दौरान ट्रैक्टर चलाने वाले मांगीलाल ने बताया कि मजदूरी का पूरा भुगतान नहीं किया गया, जबकि जेसीबी से काम कराए जाने की बात कही गई।

सरदारपुर आरईएस विभाग एसडीओ, निर्मल पाटीदार ने बताया कि वह हाल ही में ट्रांफसर होकर आए हैं जबकि शिकायत मिली है जिसकी जांच कराई जाएगी। हालांकि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

You May Also Like

More From Author