धार के शंकरलाल अग्रवाल ने रामायण में निभाया था नगर सेठ का रोल

धार। देश के सबसे लोप्रीय सीरियरल रामायण में मध्य प्रदेश के धार निवासी शंकरलाल अग्रवाल ने नगर सेठ का रोल निभाया था, वहीं रामायण का इस समय दूरदर्शन पर पुनः प्रसारण शुरू होने के बाद धार के अग्रवाल परिवार सहित देश भर में लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। दरअसल धार के अग्रवाल परिवार के वरिष्ठ सदस्य शंकरलाल अग्रवाल, रबड़ी वाले काका के नाम से पहचाने जाते है जिन्होने रामायण सीरियल में नगर सेठ का रोल निभाया था। वहीं मीडिया के माध्यम से शंकरलाल अग्रवाल ने रामायण सीरियल की सूटिंग के दौरान हुए वाक्ये भी सुनाए।

रामायण सीरियल में नगर सेठ का रोल निभाने वाले शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि नगर सेठ की तीन श्रेणी थी जिसमें उन्होने प्रथम श्रेणी की भूमिका निभाई। बताया गया कि सीता जी को जमीन पर जाने का सीन चल रहा था तब समय किरदार निभाया।

अग्रवाल ने बताया कि उन्हे बचपन से ही नाटकों में भाग लेने का शौक रहा और रामायण सीरियल में रोल मिलने पर जीवन का आनंद आय गया और सीरियरल रामायण के पुनः प्रसारण होने पर मन काफी प्रसन्न है। बताया गया कि सभी किरदारों को उनके द्वारा बनवाई गई रबड़ी काफी पंसद आई जो कि उस समय की मुख्य याद है।

You May Also Like

More From Author