दसई में अतिक्रमण की जांच करने पहुंची टीम, ग्रामीण बोले जांच से संतुष्ट नहीं

धार। कमलनाथ सरकार द्वारा भूमाफिया पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन निचले स्तर पर बैठे अधिकारी सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही मामला धार जिले के दसई के एक निजी विद्यालय द्वारा सरकारी तालाब पर अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने के बाद मौके पर जांच करने अधिकारी पहुंचे।

शिकायकर्ता लखन परमार ने बताया कि तलाब की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत एसडीएम तथा तहसीलदार को की थी। वहीं ग्रामीण ने जांच से संतुष्ट नहीं होने की बात कहते आगे शिकायत करने की बात कही।

राजस्व अधिकारी सुरेश बामनिया ने बताया कि मौके पर पहुंचकर सीमांकन कार्य किया गया, वहीं स्कूल संचालक द्वारा मंडी की जमीन छोड़कर निर्माण कराने जबकि तालाब के पाल की ओर निर्माण नहीं किए जाने की बात कही।

You May Also Like

More From Author