ग्वालियर में 15 अप्रैल से लगेगा कोरोना कर्फ्यू | Gwalior Lockdown Update

ग्वालियर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिस दौरान आगामी 15 अप्रैल की सुबह 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने का निर्णया लिया गया है जो कि 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। बता दें कि इससे पहले सप्ताह में केवल दो दिन यानी शनिवार और रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू लगाया जाता था।

आंकड़ों की बात करें तो बीते सप्ताह जिले में 22 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जिसके चलते प्रशासन अब कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के हर संभव प्रयास कर रहा है। हर रोज औसतन 500 पाॅजिटिव केस सामने आ रहे हैं जबकि मौतों का आंकड़ा भी अब तक 340 तक पहुंच चुका है।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता तथा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी की मौजूदगी में यह बैठक आयोजित हुई।

You May Also Like

More From Author