ग्वालियर के कांग्रेस विधायक ने प्रशासन को चेताया, बोले कार्य तरीका नहीं सुधरा तो करेंगे आंदोलन

ग्वालियर। मीडिया के सामने शासन प्रशासन के कार्यो पर सवाल खड़े करते हुए ग्वालियर से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार ने प्रेसवार्ता कर ऐसा ही चलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि कांग्रेस विधायकों ने प्रेसवार्ता करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर भेदभाव होने का आरोप लगाया ज किए जाने का आरोप लगाया है।

  • प्रेसवार्ता कर सरकार पर जमकर बरसे विधायक
  • विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार ने की प्रेसवार्ता

कांग्रेस दक्षिण विधायक, प्रवीण पाठक ने बताया कि बीजेपी की कठपुतील बनकर प्रशासन काम कर रहा है, जिसके कारण उन्हे चेतावनी देते हुए कार्य तरीका नहीं सुधारने पर बड़ा आंदोलन करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर लश्करपुर के विधायक सतीश सिकरवार ने बताया कि विकास का काम सुनियोजित नहीं हो रहा है और पैसों का अपव्यय सहित विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है जिसका कांग्रेस विरोध करती है।

You May Also Like

More From Author