ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर और 15 पिस्टल जब्त

ग्वालियर। अवैध हथियारों के साथ साथ ब्राउन शुगर की तस्करी करने आए बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी मिली है कि यहां बदमाश धार-झाबुआ जिले से अवैध हथियारों को लाकर बेचते थे, वही पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इन बदमाशों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा है जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

  • ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • लगभग 200 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
  • 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
  • 15 पिस्टल और मैग्जीन भी जब्त की गईं

दरअसल ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर के चारों ओर चेकिंग पाॅइंट लगा दिए तभी शिवपुरी ग्वालियर हाईवे पर एक संदिग्ध कार पुलिस को चकमा देकर मौके से निकल गई जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार 7 लोगों को अभिरक्षा में लिया।

गिरफ्तार युवाओं की तलाशी लेने पर विक्रम राणा और राहुल राजावत के कब्जे से कुल 200 ग्राम ब्राउन शुगर लगभग 20 लाख रूपए और आरोपियों से लगभग 15  पिस्टल जब्त की गईं।

You May Also Like

More From Author