ग्वालियर: विवाह समारोह में 500 लोगों की अनुमति की मांग

ग्वालियर। विवाह व्यवसाय संघर्ष समिति ने विवाह समारोह के दौरान 500 लोगों की अनुमति दिए जाने की शासन से मांग की है, जबकि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी सख्त चेतावनी दी गई। दरअसल कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइन्स के तहत आयोजन में कुछ लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है जिसे बढ़ाकर 500 की संख्या करने की मांग ग्वालियर टेंट व्यवसाई संघ ने की है।

  • विवाह समरोह में लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग
  • विवाह व्यवसाय संघर्ष समिति ने की प्रेसवार्ता
  • व्यापारियों से जुड़े कर्मचारी आज हैं बेरोजगार
  • मांग पूरी नहीं होेने पर करेंगे चुनाव बहिष्कारः अध्यक्ष

अध्यक्ष, चक्रेश जैन ने बताया कि गार्डन में 500 लोगों के आने की अनुमति मांगी गई है जिससे की व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से ना जूझना पड़े। हालांकि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने सहित चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गई।

You May Also Like

More From Author