ग्वालियर खाद्य विभाग की कार्रवाई से मावा व्यापारी आक्रोशित

Gwalior | ग्वालियर : ग्वालियर बाड़ा क्षेत्र अंतर्गत मोर बाजार में मावा व्यापारियों ने खाद्य विभाग की कार्रवाई का विरोध किया है। व्यापारियों का कहना है कि खाद्य विभाग कर्मचारी हर बार सेम्पल ले जाते हैं और हमारा मावा पास हो जाता है। बताया गया कि व्यापारियों द्वारा फीका मावा बेचा जाता है जो सीधा किसानों द्वारा बनाकर भेजा जाता है। लेकिन नकली मावा बनाकर बेच रहे लोगों के कारण यह व्यापारी भी कार्रवाई की चपेट में आ जाते हैं।

You May Also Like

More From Author