व्यापारी बोला – ग्वालियर नगर निगम काटता है पर्ची, पुलिसवाले भी लेते हैं 20 रू

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के संरक्षण में सिर्फ एक पर्ची काटकर हाथ ठेले वालों को पेड पार्किंग ऐरिया में व्यवसाय करने की अनुमति दी जा रही है। दरअसल यह मामला लश्कर क्षेत्र की छत्री मंडी का है जहां व्यापारी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पुलिसकर्मी हर दिन 20 रू लेते है जबकि नगर निगम द्वारा भी व्यापार करने के लिए पर्ची काटी जाती है।

व्यापारी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह विगत तीन वर्ष से पेड पार्किंग ऐरिया में व्यापार कर रहे हैं, और हर दिन पुलिसकर्मी को 20 रूपए दिए जाते है जबकि नगर निगम द्वारा भी उनकी पर्ची काटी जाती है जिसके चलते वह तीन वर्षों से धड़ल्ले से व्यापार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नगर निगम ठेकेदार राम सिंह बघेल ने इस स्थित पर आपत्ती जताई।

नगर निगम ठेकेदार राम सिंह बघेल ने बताया कि पेड पार्किंग की जगह होने के बाद भी हाथ ठेले वाले अपना व्यापार इस क्षेत्र में कर रहे हैं। बताया गया कि नगर निगम के अधिकारी सहित जनसुनवाई में भी इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गई। जानकारी दी गई कि विगत 4 वर्ष से वह ठेके का पैसा नियमित रूप से दे रहे हैं, लेकिन हाठ ठेले वालों के कारण पार्किंग सुविधा में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

You May Also Like

More From Author