ग्वालियर में बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह, कांग्रेस और आप ने किया विरोध

ग्वालियर। फूलबाग में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसके पहले चरण में लगभग 5 हजार 243 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए जाने की जानकारी मिली है। बता दें कि नवागत कार्यकर्ताओं की सूची ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को कार्यक्रम के दौरान सौंपी।

  • बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित
  • 5,243 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली
  • कांग्रेस पार्टी ने किया कार्यक्रम का विरोध
  • आम आदमी पार्टी ने भी कार्यक्रम का विरोध किया

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह पर जमकर राजनीति गरमाई हुई है कांग्रेस पार्टी सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के सम्मेलन का विरोध किया। ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी द्बारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के अनुमति निरस्त कराने एवं सदयस्ता अभियान के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा।

वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में जमकर नारेबाजी की। राजघराने में शायद ही पहला ऐसा मौका होगा जब बड़े स्तर पर ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध हुआ है। कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिराज सिंधिया के ग्वालियर दौरे पर पहुंचने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया।

आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष मनीष तोमर ने बताया गणेश उत्सव पर्व और मुहरर्रम के लिए शासन प्रशासन द्वारा सख्त नियम अपनाए गए हैं और इसके अलावा राजनीतिक पार्टियां बड़े बड़े कार्यक्रम कर रहे हैं। बताया गया कि उपचुनाव में सीटें निकालकर सत्ता हथियाने के लिए भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author