Headlines
20 thousand fish farming

20 हजार मछलियों का पालन कर रहीं महिलाएं

देपालपुर। इंदौर जिले की देपालपुर जनपद पंचायत के ग्राम माचल में राधा कृष्णा आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 2 हेक्टेयर से अधिक का जल ग्रहण क्षेत्र करवा कर 10 वर्षों के लिए उपलब्ध करवाया गया है जहां उचितप्रशिक्षण देकर मछलियों को तैयार किया जाएगा। राधा कृष्णा जीविका स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा गत 22 अगस्त को इंदौर से मछली के बच्चे लाकर माचल गांव में डाक बंगले के पास बनी तलाई पर 20 हजार मछली के बच्चे छोड़े गए जो कि पांच से छह माह बाद बाजार में बेचने लायक हो सकेंगे जिससे आने वाले समय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सहयोग मिल सकेगा।

दरअसल समूह की महिलाएं सुबह 5 बजे उठकर मछलियों को पोस्टिक दाना पानी देने के लिए तलाई पहुंच जाती है और सभी महिलाएं बारी-बारी से इस तलाई की निगरानी भी रखती है। हालांकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी इसका पूरा श्रेया मध्य प्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहायक ब्लॉक प्रबंधक भूपेंद्र निगवाल को दिया है।

DOWNLOAD

Back To Top