अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहीं देपालपुर की बावड़ियां

देपालपुर। देपालपुर क्षेत्र के बनेडिया तालाब के साथ ही होलकर स्टेट की लगभग एक दर्जन बावड़ियों तथा तालाब के माध्यम से जल संचय किया जाता था लेकिन दिन प्रतिदिन शासन की उदासीनता किसानों की अनदेखी तथा जनप्रतिनिधियों की बेरुखी के चलते होलकर जमाने की यह बावडीया अब दुर्दशा का शिकार हो रही है।

बता दें कि इंदौर जिले का देपालपुर नगर, होलकर स्टेट के समय से ही खेती किसानी में अपना उत्कृष्ट स्थान रखता था, सिंचाई के संसाधन में तालाब, कुए एवं बावडीयों पर आधारित नगर के किसान उन्नत खेती कर दूर-दूर तक अपनी उन्नत खेती एवं उन्नत फसल उत्पाद के लिए जाने जाते थे। नगर की कई बावड़ी वर्तमान समय में किसानों के खेतों को सिंचित कर रही है।

बता दें कि इन बावड़ियो में देपालपुर बनेड़िया तालाब का पानी बिना बिजली के आता है क्योंकि उस समय के शिल्पकारों द्वारा बावड़ियों का निर्माण इस प्रकार किया गया है कि तालाब का पानी बावड़ियों में आसानी से आ जाता है। सभी जल स्त्रोत देपालपुर क्षेत्र के लिए होलकर स्टेट तथा होलकर स्टेट के पूर्व के राजाओं द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए सुलभ कराए गए थे लेकिन वर्तमान में शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक के साथ किसान की अनदेखी के कारण बावड़ी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है।

You May Also Like

More From Author