बदहाली की नई इबारत लिख रहा देपालपुर पशु हाट बाजार

देपालपुर। इंदौर जिले के देपालपुर का सबसे बड़ा पशु हाट बाजार इन दिनों बदहाली की नई इबारत लिख रहा है। जिसकी वजह नगर परिषद का लचर रवैया और ऊपर से की जा रही अवैध वसूली है हैरान करने वाली बात ये है कि 22 वर्षों से प्रति मंगलवार को लगने वाले पशु हाट बाजार में प्रत्येक खरीददार और विक्रेता से होने वाली शुल्क वसूली के बढ़ोतरी के बावजूद नगर परिषद की आय 22 साल पहले की ही तरह हो रही है।

दरअसल, पशु हाट बाजार में पशु बेचने आने वालों को पहले तो पुलिस निशाना बनाकर वसूली करती है और वहीं दूसरी और नगर परिषद में काम करने वाले कर्मचारी भी रसीद शुल्क के अलावा पैसे वसूलते हैं। वहीं व्यापार करने आने वाले लोगों के मुताबिक पीने का पानी, वाहन पर्किंग तथा टाॅयलेट की भी सही व्यवस्था मौके पर नहीं हैं यहां आने वाले व्यापारी और क्रेता फर्जी रसीद कट्टे की शिकायत भी करते है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी अनभिज्ञ हैं।

नगर परिषद के सीएमओ चन्द्रशेखर सोनिस के मुताबिक वर्तमान में प्रतिमाह करीबन 4 लाख रुपए का शुल्क आता है। लेकिन इतनी बड़ी रकम प्रतिमाह आने के बाद भी हाट मंडी की व्यवस्थाएं बदहाल हैं।

You May Also Like

More From Author