देपालपुर। चुनाव आयोग के फर्जी अफसर बनकर 6 लोगों ने इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर के पास पहुचंकर, मतदाता सूची की जांच परख की। लेकिन जब बीएलओ को पता चला कि चुनाव आयोग से कोई भी दल जांच करने नहीं गया था तब उन फर्जी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई।
अरजोदा के बीएलओ निलेश पटेल ने बताया कि कुछ लोग रिपीटेड मतदाताओं का नाम की जांच परख करने के लिए आए थे जिन्होने मतदाता सूची में नाम देखे और इस दौरान लगभग 6 मतदाताओं के वोटर आईडी और मोबाइल नंबर की जांच भी की गई जिसके बाद वह दल वहा से निकल गया।
पुलिस के मुताबिक 6 मार्च को कुछ लोग शाम 4 बजे आए थे जिनके दल में दो महिलाएं भी शामिल थीं। बताया गया कि जो दल आया था वह खुद को भारत निर्वाचन आयोजग दिल्ली का बता रहे थे साथ ही गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई, जिसकी शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बीएलओ ने चुनाव आयोग का दल आने और जांच करने की बात अपने अफसरोंउप जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति गर्ग और जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव को नहीं दी। बाद में जब यह बात उजागर हुई तो उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को जमकर लताड़ लगाई। और कहा कि बगैर परिचय पत्र देखे आप लोगों ने यह कैसे मान लिया की वह चुनाव आयोग की टीम थी। इस पर बीएलओ ने बताया कि वे जिस तरह से आए थे उसे देखकर हम उनके प्रभाव में आ गए।
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More