Headlines
Hingot Yudh

हिंगोट युद्ध में फिर बरसे आग के गोले, सख्ती के बाद भी नहीं माने लोग

इंदौर। दीपावली के दूसरे दिन इंदौर जिले के गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध होने की पम्परा है जिसमें एक दूसरे पर आगे के हिंगोट फेंके जाते हैं हिंगोट युद्ध पर पाबंदी लगाई थी लेकिन कलंगी व तुर दल को समझाइश देने के बाद भी लोगों ने मैदान में आकर जमकर हिंगोट चलाए। वहीं प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लोगों की धरपकड़ शुरू की, जबकि एकत्रित होने का प्रयास करने वाली भीड़ को तितर-बितर किया गया। वहीं गौतमपुरा पुलिस ने हिंगोट बेचने वाले कुछ लोगों को हिदायत देकर हिंगोट भी जब्त किए जाने की जानकारी मिली है।

  • दोनों ओर से फिर बरसे आग के गोले
  • दीपावली बाद गौतमपुरा में होता है हिंगोट युद्ध
  • कोरोना काल में प्रशासन ने लगाई थी रोक

दरअसल, इंदौर जिले के गौतमपुरा और रूणजी गांव के बीच हिंगोट युद्ध होता है। जो परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इस युद्ध के दौरान दोनों गांव के लोग एक-दूसरे पर आग के गोले बरसाते हैं। इसमें दर्जनों लोग घायल भी होते हैं। हालांकि कोरोना काल में प्रशासन द्वारा इस आयोजन पर रोक लगाकर सख्ती बरती गई।

Back To Top