महू के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की बहार

इंदौर। मानसून आते ही चारों ओर हरियाली सी छा जाती है इंदौर जिले के महू शहर के आस-पास प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण कई ऐसे पर्यटन स्थल है जो अपनी और सैलानियों को आकर्षित करते हैं। बारिश के मौसम में देश विदेश से पर्यटक प्रकृति के सौंदर्य को देखने के लिए महू पहुंचते हैं।

महू में ऐसे कई पर्यटन स्थल है जो देशभर में अपनी सुंदरता और अपने नाम के लिए जाने जाते हैं जिनमें मुख्य तौर पर पातालपानी, तींछाफाल, जाम गेट और आम्बाझार शामिल है।

महू से कुछ किलोमीटर दूर स्थित पातालपानी पहाड़ियों के बीच गिरने वाला झरना अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है तो दूसरी ओर तींछाफाल में ऊंची पहाड़ी से गिरने वाला झरना बड़ा ही मनमोहक है। वहीं महू मंडलेश्वर मार्ग पर स्थित जाम गेट अपनी ऊंची दीवार और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है।

You May Also Like

More From Author