1 करोड़ से अधिक नगदी जब्त, जबलपुर में पकड़ाया पाली का व्यक्ति

जबलपुर। जीआरपी पुलिस ने लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपयों से भरा बैग बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर जबलपुर रेलवे पुलिस ने सर्चिंग के दौरान व्यक्ति को पकड़ा जिसके कब्जे से पैसों से भरा बैग सहित चांदी के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। वहीं पुलिस द्वारा इनकम टैक्स विभाग को सूचना इसकी सूचना दी गई है जबकि पकड़ा गया व्यक्ति राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।

  • नगदी सहित 6 किलो 100 ग्राम चांदी बरामद
  • राजस्थान के पाली का निवासी है व्यक्ति
  • 1 करोड़ 27 लाख 20 हजार नगदी रूपए बरामद
  • इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई, जांच जारी

जबलपुर रेलवे एसपी, सुनील कुमार जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम को सर्चिंग के लिए रवाना किया जहां मौके से थानाराम चौधरी नामक व्यक्ति के पास पैसों से भरा बैग पाया गया जिसके दस्तावेज नहीं पाए जाने पर थाना लाया गया। बताया गया कि बैग में 1 करोड़ 27 लाख 20 हजार रूपए बैग में कैश रखा पाया गया जबकि 6 किलो 100 ग्राम चांदी के आभूषण मिले।

You May Also Like

More From Author