जबलपुर में मानसून नहीं मेहरबान, परियट डेम में बचा सिर्फ 9 फीट पानी

जबलपुर। प्रदेश के कई जिलों में मानसून मेहरबान है लेकिन जबलपुर जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बारिश कम हुई है जिसके चलते कई ग्राम के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर चिंता जातई है।

  • रांझी की आबादी परियट के पानी पर निर्भर
  • मात्र 20 दिनों तक ही चलेगा परियट डेम का पानी
  • बारिश नहीं होने पर नहर का सहारा लेंगेः अधिकारी

जबलपुर जिले में बारिश न होने के कारण जलाशयों में पानी कम बचा है। परियट डेम में मात्र 9 फीट पानी आपुर्ति के लिए शेष है, जबकि रांझी की आधे से ज्यादा आबादी परियट के पानी पर ही निर्भर है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश नहीं होने पर परियट डेम का जलस्तर नीचे गिरने के बाद रांझी क्षेत्र की बड़ी आबादी को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

जल विभाग कार्यपालन यंत्री, कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि परियट डेम में 9 फीट पानी है जो कि लगभग 20 दिन तक चलेगा, वहीं नहर से भी पानी लिए जाने की बात कही गई। हालांकि कोई दिक्कत नहीं होने की बात कही गई जबकि बारिश नहीं होने पर नहर का सहारा लेते हुए एक टाइम पानी सप्लाय करने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author