कांग्रेस ने शेयर किया शिवराज की सभा का फर्जी वीडियो, बीजेपी ने किया पलटवार

मंदसौर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की लहर है जिस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सिंह की सभा का एक वीडियो शेयर किया है जिस वीडियो में शिवराज जनता से पूछते दिख रहे हैं कि मुख्यमंत्री के रूप कौन अच्छा है- शिवराज या कमलनाथ, जिसका जवाब जनता एक स्वर में कमलनाथ का नाम लेते हुए देती है।

बता दें कि 20 सितंबर को एमपी के मंदसौर में एक चुनावी सभा के लिए सीएम शिवराज पहुंचे थे। एमपी कांग्रेस ने इस सभा का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि मंदसौर की जनता ने शिवराज सिंह चैहान को नकार दिया है और कमलनाथ को अपना मुख्यमंत्री बता दिया है।

वीडियो को ट्वीट करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा- 

  • मध्यप्रदेश उपचुनाव का परिणाम घोषित: मंदसौर के सुवासरा पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज चौहान अच्छा या कमलनाथ, जनता ने एक स्वर में कहा कमलनाथ। जनता खड़ी जिनके साथ, उनका नाम है कमलनाथ।

लेकिन इस वीडियो की ऑडियो एडिट करने के आरोप के साथ ही मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी वीडियो शेयर किया है।

You May Also Like

More From Author