रायसेन में कोरोना का कहर, 16 कोरोना रिपोर्ट आईं पॉजीटिव, कुल संख्या हुई 24

रायसेन – जिले में अभी तक कोरोना वायरस (COVID-19) के कुल 24 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कोविड केयर सेंटर रायसेन में 19 मरीजों को रखा गया है। CMHO डॉ एके शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार रायसेन नगर के कंटेनमेंट एरिया में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। वार्ड क्रमांक 05, 06 तथा 07 में 543 घरों में 3089 लोगों का घर-घर सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसके सेम्पल लिए गए तथा उपचार किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय से 20 अप्रैल को 13 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए हैं।

  • जिले में अभी तक 26,387 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है
  • 16,725 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है।
  • जिले में सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 9,501 है। इनमें 57 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है।

जिले से अभी तक कुल 337 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिले के 23 तथा जिले से बाहर एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव है। इसी प्रकार 152 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 155 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है।

You May Also Like

More From Author