मौसम ने बदला रूख, सांची में हलकी बारिश से भीगी फसल

सांची। मध्य प्रदेश के सांची और आस पास के इलाकों में मौसम ने अपना रूख बदला जिसके बाद तेज आंधी के साथ हलकी बारिश भी हुई। बता दें कि रायसेन जिले के सांची कृषि साख सहकारी समिति में किसानों की फसल खुले आसमान के नीचे रखी हुई है जहां हुई हली बारिश से काफी मात्रा में गेहूं भीग चुका है जबकि यदि एक बार फिर बारिश हुई तो खुले में रखी बची हुई फसल भी भीगने के आसार हैं। अचानक बदले मौसम से किसान काफी चिंतित है जिन्होने खुले आसमान के नीचे पड़े गेहूं को त्रिपाल की मदद् से ढक दिया गया लेकिन काफी मात्रा में गेहूं के बोरे खुले में पड़े हुए हैं।

You May Also Like

More From Author